Budget 2024 : मोदी सरकार के तीसरे बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए मिला सुनहरा अवसर: विकास जैन
Noida News : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का आम बजट पेश किया। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए जा रहे 2024-25 के बजट की कार्यवाही देखने के लिए उद्योगपति और व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पर टीवी व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बजट की पूरी कार्यवाही देखी।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के बरौला स्थित प्रदेश कार्यालय पर लोकसभा में पेश किए जा रहे बजट की कार्यवाही टीवी पर देखने के दौरान एक्सपो न्यूज के साथ बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश कर रही है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किये थे। उन्होंने कहा कि इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें है। विकास जैन ने कहा कि मोदी सरकार का यह तीसरा बजट है, जो कि बहुत ही शानदार बजट है। इस बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। महिलाओं और बालिकाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का पैकेज देकर मातृ शक्ति को सशक्त और मजबूत करने का कार्य किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में एमएसएमई में 100 करोड़ तक लोन गारंटी खत्म कर छोटे उद्यमियों को नई ऊर्जा दी गई है। नए उद्योग स्थापित होने के लिए यह हितकर साबित होगा।
प्रदेश सचिव शिवा चौहान ने कहा कि अन्न योजना को पाँच साल तक बढ़ाकर गरीब लोगों के लिए सरकार ने सशक्त कार्य किया है।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की जिला प्रभारी वंदना गुप्ता ने कहा कि बजट में मुफ्त योजनाओं को खत्म कर देना चाहिए जो मध्यम वर्ग पर बोझ है क्योंकि वे लगातार दबाव महसूस करते हैं और करों का भुगतान करते हैं। अगर कुछ भी मुफ्त दिया जाना है तो वह है एक मजबूत आर्थिक, स्वतंत्र अर्थव्यवस्था और देश के लिए शिक्षा और चिकित्सा। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय अर्जित करने में सक्षम होना चाहिए।
जिला सचिव हरीश जैन और मोती राम ने कहा कि यह एक संतुलित बजट है। इसमें सभी को ध्यान में रखा गया है।
प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि यह बजट दूरगामी है। युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी सुनहरे अवसर है।
बता दें कि लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए जा रहे 2024-25 के बजट वित्त मंत्री ने खेती-किसानी के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का भारी बजट आवंटित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार के सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों के पास ही बनाए जाएंगे सब्जी उत्पादन क्लस्टर। उन्होंने कहा कि उच्च पैदावार वाली फसलों को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा तेल उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम सब्जी उत्पादन, भंडारण और सप्लाई चेन को मजबूत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ का आवंटन होगा। इसके अलावा ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर रहेगा कि मौसमी बदलवाों से बेअसर रहते हुए भी फसल का उत्पादन किया जा सके। वित्त मंत्री का कहना था कि फसलों की 32 किस्में जारी की जाएंगी। एक करोड़ किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग की योजना लाएंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारा फोकस इस पर रहेगा कि कैसे दलहन, तिलहन और मछली पालन के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि ग्रामीण स्तर पर रोजगारों का भी सृजन हो।