Noida News : उद्योगपति चंद्रभूषण मिश्रा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया आमंत्रित
Noida News : नोएडा के प्रसिद्ध उद्योगपति चन्द्र भूषण मिश्रा को मध्य प्रदेश सरकार ने ग्वालियर में 28 अगस्त से आयोजित होने वाले क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
Noida News :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है, जिसका लक्ष्य 2047 तक 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। 2047 तक विकसित भारत के विजन को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश की दिशा में मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश अपार अवसरो की भूमि है। पिछले एक दशक में राज्य ने एक समावेशी, अनुकूल और प्रभावी व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। जो मजबूत औद्योगिक बुनियादी ढांचे से पूरित है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश में संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित करने के मिशन पर चल रहे हैं, और क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की संकल्पना की है। उन्होंने नोएडा के प्रसिद्ध उद्योगपति चंद्रभूषण मिश्रा को आमंत्रित करते हुए कहा है कि मुझे आपको 28 अगस्त 2024 को राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
ग्वालियर में होने वाले 28 अगस्त को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लेंगे भाग
इस बाबत बातचीत करते हुए एसएसजी ब्लाइंड्स ग्रुप के सीएमडी और प्रसिद्ध उद्योगपति चंद्रभूषण मिश्रा ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश में 800 करोड रुपए निवेश करके बड़ी औद्योगिक इकाई लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश में बड़ी औद्योगिक इकाई लगाने के लिए इस सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा है कि उन्होंने मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए एक अच्छा माहौल तैयार किया है, जिसकी वजह से देश-विदेश के बड़े उद्योगपति मध्य प्रदेश की तरफ उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।