Noida News : गैंगस्टर एक्ट में वांछित ठक-ठक गिरोह का शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sep 28, 2024 - 19:08
Noida News : गैंगस्टर एक्ट में वांछित ठक-ठक गिरोह का शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर- 113 पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक बदमाश को आज गिरफ्तार किया है।

Noida News : 

 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी अभिषेक कुमार को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 10 लैपटॉप और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करने के लिए कुख्यात है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानो में 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं