Cyber Crime : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 35 लाख की ठगी

Jun 3, 2024 - 09:39
Cyber Crime : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 35 लाख की ठगी
Symbolic image

Noida News : नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करवाने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगो ने उन्हें अपने जाल में फसाया तथा 35 लाख रुपए ठग लिया।

Noida News : 

 साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की रहने वाली उर्वशी सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके व्हाट्सएप पर कुछ दिन पूर्व एक मैसेज आया। जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया गया। उन्होंने बताया कि मैसेज में दिए गए नंबर पर जब उन्होंने बात की तो ठगो ने शेयर मार्केट में कमाई करने का झांसा देकर उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। उन्होंने बताया कि महिला को कुछ टास्क दिए गए। जिन्हें उन्होंने पूरा कर दिया। इस दौरान उन्हें ठगो ने कुछ फायदा दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने अगले टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के झांसे में आकर उन्होंने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश कर दिया। शेयर बाजार को लेकर जालसाज ऑनलाइन लेक्चर भी देते थे। वह कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देते थे। उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों में निवेश किया था जालसाजो ने उनके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए थे। संबंधित कंपनियों को लेकर मीडिया में भी काफी अच्छी रिपोर्ट थी। वह लगातार जलसाजो के बताएं अनुसार निवेश करती रही। उनके साथ ही परिवार के सुप्रीत राय और संचित राय ने भी शेयर बाजार में निवेश किया। इस दौरान उन लोगों ने कुल 35 लाख रुपए निवेश कर दिया। उन्होंने बताया कि ठगच ने फर्जी तरीके से एक ऐप के माध्यम से उनकी रकम को कई गुना दिखा दिया। इसके बाद पीड़ित ने जब रकम वापस निकालना चाहा तो उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया गया, तथा उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।