Noida News : झुग्गी बस्ती में लगी भयंकर आग, आधा दर्जन झुग्गियां जली
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 13 नवंबर को सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम में बहलोलपुर के हनुमान मंदिर के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया की जानकारी करने पर पता चला है कि आधा दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। इस झुग्गी बस्ती में पूर्व में भी आग लग चुकी है। बताया जाता है कि वहां पर कबाड़ के कई गोदाम है। बस्ती वालों का कहना है कि कबाड़ से गोदाम में आग लगी, तथा देखते-देखते आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया।